Thursday, April 17, 2025

26-27 जनवरी को कई विवाह, फरवरी 25 तक गूंजेंगी शहनाइयां

भोपाल। नए साल की शुरुआत के साथ ही शादी-विवाह का सीजन जोरों पर है। जनवरी के अंत में 26 और 27 तारीख को शहर में कई विवाह संपन्न होंगे, जबकि फरवरी में 25 तारीख तक बड़ी संख्या में शहनाइयां गूंजेंगी। शुभ मुहूर्तों के चलते शहर के मैरिज गार्डन, शादी हॉल और होटल पूरी तरह बुक हो चुके हैं।

शहर के चौक, न्यू मार्केट सहित अन्य बाजारों में विवाह की खरीदारी की चहल-पहल बनी हुई है। मकर संक्रांति के बाद से शुरू हुए विवाह और अन्य शुभ कार्य लगातार जारी हैं।

ग्रहों की स्थिति और विवाह के मुहूर्त
मां चामुंडा दरबार के पुजारी रामजीवन दुबे ने बताया कि शुक्र ग्रह इस वर्ष 19 से 23 मार्च तक और गुरु ग्रह 12 जून से 9 जुलाई तक अस्त रहेंगे। इस दौरान विवाह और शुभ कार्य वर्जित माने जाते हैं।

शुक्र ग्रह इस साल 24 दिन तक अस्त रहेगा, जिसमें 12 से 31 दिसंबर तक का समय भी शामिल है। जबकि पिछले वर्ष विवाह के केवल 62 दिन शुभ मुहूर्त वाले थे, इस बार यह संख्या बढ़कर 76 दिन से अधिक हो गई है। इस कारण लोगों ने पहले से ही डीजे, बैंड, घोड़ा-बग्घी, फोटोग्राफर और हलवाई की बुकिंग करा ली है।

विवाह के शुभ मुहूर्त
जनवरी: 26, 27
फरवरी: 2, 3, 6, 7, 12, 13, 14, 15, 16, 18, 19, 21, 23, 25
मार्च: 1, 2, 6, 7, 12
अप्रैल: 14, 16, 18, 19, 20, 21, 25, 29, 30
मई: 1, 5, 6, 8, 10, 14, 15, 16, 17, 18, 22, 23, 24, 27, 28
जून: 2, 4, 5, 7, 8
नवंबर: 2, 3, 6, 8, 12, 13, 16, 17, 18, 21, 22, 23, 25, 30
दिसंबर: 4, 5, 6

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!