भोपाल | राजधानी भोपाल के बाजार कल यानी गुरुवार से छह दिन तक खुल सकेंगे, लेकिन रविवार को कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा। इस दिन कोई भी व्यवसायिक गतिविधि नहीं होगी। उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की वहीं शनिवार रात आठ से सोमवार सुबह छह बजे तक जनता कर्फ्यू रहेगा। इस संबंध में मंगलवार को कलेक्टर अविनाश लवानिया ने आदेश जारी कर दिए।
कलेक्टर लवानिया ने बताया कि समय-समय पर कर्फ्यू के प्रतिबंधों में शिथिलता के संबंध में आदेश जारी किए गए हैं, लेकिन अभी भी संक्रमण की स्थिति पूरी तरह से नियंत्रित नहीं हुई है। इसलिए लोगों को बचाव के उपाय करते रहना है। बता दें कि सोमवार को पुराने शहर में करीब 500 व्यापारियों ने दुकानें बंद रखने का विरोध किया था। इसके बाद चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने स्मार्ट सिटी के कंट्रोल रूम में बैठक ली थी और 10 जून से सभी दुकानें खोलने की बात कही थी। जिला आपदा प्रबंधन की बैठक में भी निर्णय लिए गए। मंगलवार को कलेक्टर ने नए सिरे से आदेश भी जारी कर दिए।