भिंड। भिंड के नयागांव थानाक्षेत्र में 28 वर्षीय विवाहिता को उम्र में छह साल छोटे युवक से प्रेम हो गया। दोनाें अलग-अलग समाज के थे। प्रेमिका ने जब प्रेमी पर शादी के लिए दबाव बनाया, तो उसने इनकार कर दिया। विवाहिता द्वारा बदनाम किया जाने लगा। इसी बात के डर से प्रेमी ने बीते दिनों खुदकुशी कर ली थी। इस मामले में नयागांव थाना पुलिस ने प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की धाराओं में प्रेमिका के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली।
नयागांव थाना प्रभारी कमलकांत दुबे के मुताबिक दाहे का पुरा में रहने वाले अनिल पुत्र सुंदर जाटव (उम्र 22) व गांव की 28 वर्षीय विवाहिता का प्रेम प्रसंग लंबे समय से चला रहा था। विवाहिता का पति जंबू में कलर का काम करता था। इधर विवाहिता, युवक से बेहद प्रेम करती थी। वो अपने पति काे छोड़कर 6 साल छोटे प्रेमी से विवाह रचना चाहती थी। परंतु दोनों अलग-अलग समाज से थे। विवााहिता ऊंचे समाज की थी। जबकि प्रेमी SC-ST समाज का युवक था। इस प्रेम प्रसंग पर गांव के लोगों का पहले ही इतराज था। इधर शादी के लिए प्रेमिका द्वारा बनाए जाने वाले दबाव से प्रेमी परेशान हो उठा। वो दूर जाने की बातें कहने लगा।
जब प्रेमिका द्वारा मानसिक तौर पर प्रेमी को प्रताड़ित किया जाने लगा। शादी न करने पर उसे धमकी देने लगी। इस बात के डर से युवक ने एक महीने पर आत्महत्या कर ली। इस पूरे मामले की जांच ASI हाकिम सिंह द्वारा की गई। सभी पक्षाें के बयान लेने पर पुलिस ने प्रेमिका के खिलाफ प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।