पति का मर्डर करने के बाद बॉयफ्रेंड से रातभर सेक्स करती रही विवाहिता

राजगढ़। राजगढ़ में एक पत्नी की बेरहमी सामने आई है। पत्नी ने प्रेमी को घर बुलाकर पति का मर्डर करवाया, फिर प्रेमी के साथ रातभर सेक्स करती रही और पति की लाश बगल में पड़ी रही। सुबह पत्नी ने अज्ञात हमलावरों द्वारा हत्या करने की कहानी सुनाई, लेकिन पुलिस के हाथ लगे विवाहिता के पुराने टूटे मोबाइल ने मर्डर गुत्थी को सुलझा दिया। पति की लाश पर रोमांस करने वाली महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर पुलिस ने सलाखों के पीछे भेज दिया है।

 

घर में पति का मर्डर पत्नी की नींद नही टूटी

 

राजगढ़ SP प्रदीप शर्मा ने बताया कि 21 जनवरी की रात सुठालिया थाना के बेरियाखेड़ी गांव में 30 साल के राम दिनेश मीणा की रात में अज्ञात लोगों ने घर मे घुसकर हत्या कर दी, घटना के वक्त घर मे दिनेश की पत्नी ज्योति मौजूद थी। सुबह पुलिस मौके पर पहुंची तो पत्नी ज्योति ने बताया कि वो ऊपर वाले कमरे में थी इसलिए उसकी नींद नहीं खुली। ज्योति की बात सुनकर पुलिस का शक गहरा गया। जांच के दाैरान पुलिस को घर से एक टूटा हुआ मोबाइल मिला। पुलिस ने मोबाइल को रिपेयर कराने भेजा।

 

बॉयफ्रेंड के साथ पति ने पकड़ा तो मर्डर की स्क्रिप्ट तैयार की

 

पुलिस पूछताछ में 25 साल की ज्योति ने उसकी किराने के दुकान है, गांव में रहने वाला युवक चेनसिंह लोधा किराने की दुकान में सामान लेने आता था। इस दौरान ज्योति और चेन सिंह में प्यार हो गया। चेनसिंग ने ज्योति को एक मोबाइल गिफ्ट कर दिया, जिससे दोनों की फोन पर बातें होने लगी। दिनेश को जब ज्योति के चेनसिंग से बात करने का पता चला तो उसने मोबाइल तोड़ दिया। कुछ दिन बाद ही चेनसिंग ने ज्योति को नया मोबाइल दिलवा दिया। इसके बाद दिनेश और ज्योति के बीच जमकर झगड़ा होने लगा। आखिर में ज्योति ने चेनसिंग के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने का फैसला किया।

 

पति को मौत की नींद सुलाकर बॉयफ्रेंड से रातभर किया रोमांस

 

21 जनवरी की रात दिनेश खाना खाकर सो गया तो ज्योति ने प्रेमी चेन सिंह को फोन कर घर बुला लिया। चेनसिंग ने दिनेश पर डंडे से हमला मौत के घाट उतार दिया। पति दिनेश की लाश बिस्तर पर पड़ी रही और ज्योति अपने प्रेमी चेनसिंग के साथ रातभर सेक्स करती रही। सुबह ज्योति ने दूसरे घर में रहने वाले ससुर को जाकर रोते हुए बताया कि रात में किसी ने पति की हत्या कर दी। पति नीचे के कमरे में थे, मैं ऊपर के कमरे में सोई थी इसलिए मुझे पता ही नही चला। लेकिन पुलिस के हाथ ज्योति के टूटे हुए मोबाइल ने हत्या की इस गुत्थी को सुलझा दिया। पुलिस ने ज्योति और चेनसिंग को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!