50 साल बाद शनि के नक्षत्र में मंगल का प्रवेश, इन राशियों की होगी मौज

इंदौर। ज्योतिष शास्त्र की मानें तो ग्रह समय-समय पर नक्षत्र परिवर्तन करते रहते हैं। यह घटना सभी 12 राशियों पर प्रभाव डालती है। 50 साल बाद मंगल ग्रह शनि के नक्षत्र में प्रवेश कर रहा है, जिससे मंगल-पुष्प जैसा शुभ योग बन रहा है। तीन राशियों का जीवन सुनहरा हो जाएगा। उनकी तरक्की के सारे रास्ते खुल जाएंगे। जीवन में धन की कमी नहीं रहेगी।

 

ज्योतिष के अनुसार 12 अप्रैल 2025 को सुबह 6 बजकर 32 मिनट पर मंगल ग्रह का प्रवेश शनि के पुष्य नक्षत्र में हो जाएगा। मंगल-पुष्य योग के बनने से नौकरी और कारोबार में तरक्की मिलेगी। सफलता में आ रही बाधाएं खत्म हो जाएंगी। व्यवसाय में कई नई चीजों को शुरू कर सकते हैं, जिससे फायदा होगा।

 

कर्क राशि (Cancer Zodiac)

मंगल के शनि के नक्षत्र में प्रवेश करने से कर्क राशि को बहुत फायदा पहुंचने वाला है। व्यापार के क्षेत्र में लाभ मिलेगा। इस दौरान कुछ नई डील हासिल करेंगे, जिससे काफी धन लाभ होगा। समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी। समाज में आपके योगदार के कारण पुरस्कार से सम्मानित किया जा सकता है।

आपका दांपत्य जीवन शानदार रहेगा। आपके पार्टनर के साथ बहुत ही मधुर संबंध बनेंगे। दोनों मिलकर जीवन के हर सुख को जिएंगे। आपके घर में मांगलिक व शुभ कार्य की शुरुआत होगी।

 

कन्या राशि (Kanya Zodiac)

नौकरी करने वाले जातकों के आनंद आने वाले हैं। उनको मंगल-पुष्य योग से प्रमोशन मिलने के आसार हैं। उनको इंक्रीमेंट मिल सकता है, जिससे परिवार को खुशियां मिलेंगी। आर्थिक स्थिति मजबूत होने से सम्मान की प्राप्ति होगी। परिवार के साथ बाहर घूमने का प्लान बन सकता है। नया व्यापार शुरू कर सकते हैं, जिसमें लाभ कमाएंगे।

मीन राशि (Meen Zodiac)

मंगल के शनि के नक्षत्र में प्रवेश से इस जातकों के कारोबारियों को बहुत लाभ मिलने वाला है। वह कई बड़ी-बड़ी बिजनेस डील हासिल करेंगे। इस दौरान काफी पैसा कमाएंगे, जिससे घर में लग्जरी चीजों का भी आगमन होगा। इस दौरान किसी नए मॉडल की गाड़ी भी खरीद सकते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!