G-LDSFEPM48Y

मसाला किंग’ “MDH” मसालों के मालिक महाशय धर्मपाल का निधन 

नई दिल्ली | मसाला किंग के नाम से मशहूर एमडीएच मसालों के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी ((Mahashay Dharmpal Gulati)  का आज यानी गुरुवार सुबह निधन हो गया। सुबह करीब 5 बजकर 38 मिनट पर महाशय धर्मपाल गुलाटी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उनकी आयु 98 साल थी। उन्होंने माता चन्नन देवी हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली। महाशय धर्मपाल बीमारी के चलते पिछले कई दिनों से माता चन्नन हॉस्पिटल में एडमिट थे। पिछले दिनों उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी लेकिन वह कोरोना से ठीक हो गए थे।

 

 

 

 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाशय धर्मपाल गुलाटी को गुरुवार सुबह हार्ट अटैक आया, जिसके बाद उनका निधन हो गया।गुलाटी को पिछले साल पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।   महाशय धर्मपाल गुलाटी का जन्म 27 मार्च 1923 में पाकिस्तान के सियालकोट में हुआ था। मसाला किंग की कंपनी की शुरुआत शहर में एक छोटे से दुकान से हुई थी जिसे उनके पिता ने भारत-पाकिस्तान विभाजन से पहले शुरू किया था लेकिन 1947 में देश के विभाजन के समय उनका परिवार दिल्ली आ गया था।

 

उन्होंने 5वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी करने से पहले ही स्कूल छोड़ दिया था। साल 1937 में, उन्होंने अपने पिता की मदद से व्यापार शुरू किया और उसके बाद साबुन, कपड़ा, हार्डवेयर, चावल का व्यापार किया। इसके बाद उन्होंने तांगा भी चलाया साथ ही कुछ अन्य व्यापार में भी हाथ अजमाया, लेकिन सभी कारोबार को छोड़कर दिल्ली के करोलबाग में मसाला बेचना शुरू कर दिया। मसाले का कारोबार उनका चल पड़ा और फिर यहीं से MDH ब्रांड की नींव पड़ी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!