ग्वालियर। बेटी है तो कल है सामाजिक संस्था द्वारा आज इंडस्ट्रीज ऐरिया फैक्ट्रीरी में कार्य करने वाले श्रमिक भाइयो एव बहनों को मास्क वितरण किया गया। इंडस्ट्रीज एरिया एसोशिएशन के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में मुयातिथि ऊजा मंत्री श्री प्रदुमन सिह तोमर एव कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता विशिष्ट अतिथि कमल शर्मा,संजय धवन,डीसी तिवारी थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ वन्दना भूपेन्द्र प्रेमी आभार सोनल यादव ने व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रदुन सिह तोमर ने कहा कि आज पूरा विश्व कोरोना जैसी बीमारी से जूझ रहा है जिससे बचने का सिर्फ एक ही उपाय है सोशल डिस्टेंस एव मास्क, आप लोग जब भी घर से बाहर निकले मास्क लगा कर निकले योकि आपके स्वास्थ्य की रक्षा के लिये मास्क जरूरी है।
श्रमिक भाइयो के लिए तो मास्क वरदान का काम कर रहा है आप जब भी फैक्ट्रीयो में काम पर आए तो निरन्तर मास्क लगा कर रखे। वही डॉ वन्दना ने कहा कि आज हमने यहां संकल्प लिया है कि मजदूर वर्ग के भाइयो एव बहनो के घर घर एव फैक्ट्रीयो में जाकर साथ ही जुग्गी झोप? यि में रहने वाले मजदूरों के बच्चों को हम मास्क वितरण करेंगे एव बस्तियों में सेनेटाइजर छि?काव भी करेंगे संस्था आज 500 मजदूरों को मास्क वितरण किया। समीक्षा गुप्ता ने भी कहा कि साबुन से हम हाथ धोये ओर मास्क लगा कर रखे। ततपश्चात सभी अतिथियों ने श्रमिक भाइयो को मास्क वितरण किए। इस अवसर पर विकास गुप्ता,गिरीश अग्रवाल,संजय ,ममता चौहान, संजू नरवरिया,साक्षी चौहान, नीतू बर्गीयअभिषेक यादव,प्रमोद शर्मा,जितेंद्र सिंह सिकरवार,संजू शर्मा, उमेश शर्मा ,किरण,मंजू बधेल,अंजुम बानो उपस्थित थी।