G-LDSFEPM48Y

मेस्सी फर्गुसन ट्रैक्टर संचालक के यहां IT की रेड, टैक्स चोरी से जुड़ा है मामला

ग्वालियर। आयकर विभाग गुरुवार को मेस्सी फर्गुसन ट्रैक्टर एजेंसी पर सर्वे की कार्रवाई की है। यह एजेंसी में दुर्गा प्रसाद शर्मा एवं उनके पुत्र दीपक शर्मा की बताई गई है। इनके दो स्कूल भी बताए गए हैं। जो सेवन आई वर्ल्ड स्कूल के नाम से हरिशंकर पुरम एवं शिवपुरी लिंक रोड पर संचालित होते हैं। इन स्कूलों की गिनती शहर के महंगे स्कूलों में होती है।

 

ग्वालियर के झांसी रोड थाने के नजदीक लक्ष्मी मुकुंद एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड पर यह कार्रवाई। देर रात शुरू होकर गुरुवार दोपहर तक चली है। यहां कितना कर अपवंचन सर्वे में पकड़ा गया है। इसकी जानकारी फिलहाल अधिकारियों ने नहीं दी है। एजेंसी के मालिक की रियल स्टेट के कारोबार में भी बड़ी हिस्सेदारी बताई गई है। यहां एजेंसी के मालिक पर दो ठिकानों पर यह सर्वे कार्यवाही की गई है। पता चला है कि छापा मारने के लिए आयकर विभाग की जबलपुर की टीम को यहां भेजा गया था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!