इंदौर के पैकेजिंग कारखाने में लगी भीषण आग, 35 कर्मचारी को बचाने में दमकलकर्मी झुलसा

इंदौर। इंदौर के सांवेर रोड स्थित पैकेजिंग कारखाने में शुक्रवार रात को भीषण आग लग गई। आग बुझाने के लिए दमकल की 10 गाड़ियां अभी भी मौके पर मौजूद हैं। नगर निगम के पानी के टैंकरों को भी बुलाया गया है। जिस समय आग लगी उस समय 35 कर्मचारी कारखाने में मौजूद थे। दमकलकर्मियों की मदद से इन्‍हें सुरक्षित बाहर निकाला गया है। एक घटना में एक दमकलकर्मी के झुलसने की सूचना मिली है।

 

एसपी (फायर) आरएल निगवाल से मिली जानकारी के अनुसार इंदौर के बजरंग पालिया में स्थित कारखाना इनोप्लेस प्राइवेट लिमिटेड के अंदर पैकेजिंग और मैटेरियल तैयार किया जाता है। आग की सूचना मिलते ही दमकल वाहनों को तुरंत मौके पर रवाना कर दिया गया था। दरअसल कारखाने में कई प्रकार का रसायन, प्‍लास्टिक और कागज होने के कारण आग तेजी से बढ़ती ही जा रही थी। आग कैमिकल भरे ड्रम तक पहुंच गई थी जिससे तेज धमाके की आवाजें आने लगी। समय रहते दमकलकर्मियों की सूझबूझ से कारखाने में मौजूद 35 कर्मचारियों को बाहर निकाल लिया गया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

 

 

दमकलकर्मी कृष्णकांत की भी इस हादसे में झुलसने की खबर है जिसे इलाज के लिए तुरंत अस्‍पताल में भर्ती करवा दिया गया है अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है, 10 दमकल वाहन आग बुझाने में लगे हुए हैं। ऐसी संभावना है कि शाम तक आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया जाएगा। आग की सूचना मिलते ही अन्‍य कारखाना संचालक बजरंग पालिया पहुंच चुके हैं। आस पास के इलाकों से ग्रामीण भी काफी संख्‍या में वहां मौजूद हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!