G-LDSFEPM48Y

छठ पूजा के दौरान टेंट गोदाम में लगी भीषण आग

भोपाल। भोपाल के अवधपुरी इलाके के टैगोर नगर फेस-2 में सोमवार को एक टेंट गोदाम में भीषण आग लग गई। जिस जगह आग लगी, पास ही छठ पूजन के लिए बड़ी संख्या में लोग इकट्‌ठा थे। डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। पुलिस का कहना है कि आग पटाखे की चिंगारी या फिर शॉर्ट सर्किट से लगी, दोनों की बातें सामने आ रही हैं, जां के बाद ही सही पता चल पाएगा।

 

सुबह 7 बजे टेंट गोदाम में आग लगने से हड़कंप मच गया। अवधपुरी, छोला समेत अन्य फायर स्टेशनों से तुरंत दमकलें मौके पर पहुंचीं। आग ने तब तक भीषण रूप ले लिया था। आग की लपटें कई फीट ऊंची उठ रही थीं। करीब डेढ़ घंटे तक आग धधकती रही। आग लगने से टेंट कारोबारी का लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।

 

टेंट गोदाम रहवासी इलाके में है। इसमें आग लगने से रहवासियों में भी दहशत फैल गई। उन्होंने गोदाम को लेकर विरोध भी जताया। बताया जाता है कि यह गोदाम अवैध तरीके से बनाया गया है। इसे लेकर भी शिकायत की गई है।

टेंट गोदाम में आग लगने के बाद जहां आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठ रही थीं। दूर से ही धुएं का गुबार नजर आ रहा था। एमआईसी मेंबर जितेंद्र शुक्ला, अवधपुरी थाना टीआई एसएस चौहान, एचएसओ राकेश शर्मा आदि अफसर और जनप्रतिनिधि भी मौके डटे रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!