الرئيسية प्रमुख खबरें विदिशा में तीन मंजिला इमारत में भीषण आग, स्टेशनरी की दुकान में...

विदिशा में तीन मंजिला इमारत में भीषण आग, स्टेशनरी की दुकान में रखे पटाखों से हुए धमाके

विदिशा। शहर के पीतल मिल इलाके में बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात एक तीन मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। इमारत की दो निचली मंजिलों पर स्टेशनरी और गिफ्ट की दुकान थी, जिसमें पटाखे भी रखे गए थे। आग ने जल्द ही विकराल रूप ले लिया, जिससे दुकान में रखे पटाखों में धमाके होने लगे।

इससे इलाके में दहशत फैल गई। दुकान के मालिक और उनके परिवार ने पड़ोसी की छत के रास्ते किसी तरह नीचे उतरकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, और तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।

रात में आग लगने की खबर से हड़कंप मच गया। विदिशा एसडीएम क्षितिज शर्मा ने बताया कि सागर रोड स्थित पीतल मिल इलाके में संकेत जैन की किंग स्टोर नामक तीन मंजिला दुकान में करीब डेढ़ बजे आग लगी। विदिशा और आसपास के शहरों से फायर ब्रिगेड बुलाकर आग को बुझाया गया।

सौभाग्य से इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। दुकान के बगल में स्थित आवास को समय रहते खाली करवा लिया गया, और पास की शराब दुकान तक आग नहीं पहुंची। नगर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि आग के कारणों की जांच की जा रही है, फिलहाल शॉर्ट सर्किट इसकी वजह बताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग बेहद भयानक थी और जोरदार धमाकों की आवाजें पूरे इलाके में गूंज रहीं थीं। लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आए थे। अगर आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जाता, तो बड़ा हादसा हो सकता था। कलेक्टर रौशन कुमार सिंह और एसपी रोहित काशवानी ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

error: Content is protected !!
Exit mobile version