भिंड। भिंड के मेहगांव स्थित सब्जी मंडी की अस्थाई दुकानें में आगजनी की घटना पिछले तीन साल से हो रही है। हर साल गर्मी के सीजन में आगजनी की घटना से सब्जी व्यापारियों की कमर टूट रही है। इस बार फिर से गुरुवार-शुक्रवार की देर रात सब्जी मंडी में आग की लपटें उठी। आग की इन लपटों में सब्जी मंडी की 18 दुकानें जलकर खाक हो गई। दमकल कर्मियों ने एक दर्जन गाड़ी पानी फैंककर आग पर काबू पाया।
मेहगांव के मुरैना तिराह पर अस्थाई सब्जी की दुकानें लगती है। यहां हर रोज सब्जी व्यापारी लाखों का व्यापार करते है। गुरुवार शुक्रवार की रात करीब एक बजे अचानक सब्जी मंडी से आग की लपटें उठी। ये घटना की जानकारी लगते ही भिंड, मेहगांव व गोहद से दमकल की गाड़ियां बुलाई गई। करीब एक दर्जन गाड़ी पानी फेंक कर आग पर काबू पाया गया। घटना के बाद जिला प्रशासन ने 18 दुकानें जलने की पुष्टि की। इस वारदात में सब्जी व्यापारियों का 5 लाख से अधिक का नुकसान होने की बात सामने आ रही है। आगजनी से व्यापार हो चौपट हो चुके व्यापारियों को जिला प्रशासन ने आर्थिक सहायत दिए जाने की घोषणा की है। हर व्यापारी को व्यापार शुरू करने के लिए 12-12 हजार की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
पिछले तीन साल में तीसरी बढ़ी वारदात हुई। जिला प्रशासन और नगर पंचायत अफसरों की जांच टीम गठित की गई। हर बार शॉर्ट सर्किट पर जांच सिमटकर रह जाती है। आगजनी की घटना कैसे हुई अब तक एक भी बार जांच पूरी होकर सामने नहीं आ सकी। हर बार जांच कमेटी की सुई मंडी में रखे ट्रांसफार्मर पर जाकर रूक जाती है।