KKR और RCB के बीच खेला जाने वाला मैच हो सकता है स्थगित

अहमदाबाद । इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन में आज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच होने वाला मैच स्थगित हो सकता है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक कोविड 19 क्राइसिस के कारण इस मुकाबले को स्थगित किया जा सकता है। कोलकाता नाइट राइडर्स के खेमे में किसी खिलाड़ी या फिर सपोर्ट स्टाफ के सदस्य को कोरोना संक्रमण हो गया है। ऐसे में आज का मैच स्थगित किया गया है।

गौरतलब है कि ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। मैच स्थगित होने के संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं है, लेकिन पूरी संभावना है कि आज होने वाले मैच को रद्द कर दिया जाएगा। वहीं क्रिकेट न्यूज वेबसाइट क्रिकइंफो के मुताबिक इस मैच को रिशेड्यूल कर दिया गया है।

आईपीएल के सभी मैच का आयोजन बायो सिक्योर एन्वॉयरमेंट में हो रहा है। अभी तक आईपीएल के 29 मैच खेले जा चुके हैं और किसी भी मैच के आयोजन में किसी तरह की बाधा नहीं आई थी। गौरतलब है कि RCB 7 मैच खेल चुका है और 5 जीत के साथ प्वॉइंट टेबल में तीसरे पायदान पर है। वहीं KKR की बात करें तो 7 मैचों में उसके खाते में महज 2 जीत हैं और यह टीम प्वॉइंट टेबल में 7वें पायदान पर है।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!