الرئيسية प्रदेश दो कारों की टक्कर से मामा और दो साल की भांजी की...

दो कारों की टक्कर से मामा और दो साल की भांजी की मौत

उज्जैन। इंदौर-नागदा बायपास पर मधुबन ढाबे के समीप मंगलवार रात को दो कारों की आमने-सामने टक्कर हो गई। दुर्घटना में मामा तथा दो वर्षीय भांजी की मौत हो गई। वहीं, आठ लोग घायल हो गए। सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

चिंतामन पुलिस ने बताया कि राहुल पुत्र रामलाल 32 वर्ष निवासी बोरखेड़ा जावरा मंगलवार को अपने रिश्तेदार के यहां मालनवासा में मान के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उज्जैन आया था। देर रात को वह कार से वापस लौट रहा था। कार में उसकी दो वर्षीय भांजी पल्लवी उर्फ पलक पुत्री राहुल मकवाना निवासी बड़ागांव खाचरौद, रंजना, ज्योति, रिया, गौरव, सीताबाई, राहुल मकवाना, अभिषेक, दीपक सवार थे। रत करीब 12 बजे कार नागदा-बायपास रोड पर मधुबन ढाबे के समीप पहुंची थी।

उसी दौरान बड़नगर की ओर से तेज गति से आ रही कार से राहुल की कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि दोनों कारों के एयर बैग खुल गए, हालांकि इसके बाद भी राहुल व उसकी भांजी पलक की मौत हो गई। वहीं कार में सवार सभी लोग घायल हो गए। दूसरी कार में सवार युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया था। जहां से दूसरी कार के युवक को इंदौर रैफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि घायल युवक देपालपुर का रहने वाला है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version