ग्वालियर। ग्वालियर में काेराेना बुलट ट्रेन की रफ्तार से दाैड़ रहा है। महज 6 दिन में संक्रमण दर 4.3 तक पहुंच चुकी है। कुल मिलाकर काेराेना की तीसरी लहर शहर में तेजी से पैर पसार रही है, जिससे आसपास के जिलाें में भी खतरा बढ़ गया है। ग्वालियर के बाद अंचल में शिवपुरी में भी तेजी से काेराेना मरीज बढ़ रहे हैं। गुरूवार काे 3442 सैंपलाें की जांच में शहर में जहां 142 नए केस मिले हैं वहीं शिवपुरी में 22 पाजिटिव मिले हैं। शहर में संक्रमिताें की संख्या 330 तक पहुंच गई है। संक्रमण शहर के काेने-काेने में पहुंच चुका है। पुलिस के दस जवानाें सहित डाक्टर, सीआरपीएफ के जवान काेराेना की चपेट में आए हैं। हालांकि गुरूवार काे मिले काेराेना संक्रमिताें में एक भी गंभीर स्थित में नहीं है। सभी मरीजाें काे हाेम क्वारंटाइन किया गया है। अभी तक ग्वालियर में 15 छाेटे कंटेनमेंट जाेन बन चुके हैं।
ग्वालियर चंबल अंचल में काेराेना तेजी से पैर पसार रहा है। शिवपुरी में सर्वाधिक 22 नए केस मिले हैं। वहीं दतिया में 9, छतरपुर में 4, निवाड़ी में 3 तथा टीकमगढ़ में भी तीन संक्रमित मिले हैं।
काेराेना के बढ़ते मामलाें काे देखते हुए प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट माेड पर आ गया है। प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर दिए गए हैं, शहर में मास्क चेकिंग अभियान भी शुरू कर दिया गया है। हालांकि लाेग अब भी सावधानी नहीं बरत रहे हैं। शहर के प्रमुख बाजाराें में अब भी लाेगाें की भीड़ दिखाई दे रही है। ऐसे में यदि लाेग अब भी संभले ताे लाकडाउन के संकट का सामना करना पड़ सकता है।