भोपाल। कोरोना की तीसरी लहर में संक्रमण की रफ्तार बेकाबू है। आलम यह है कि एक दिन के भीतर प्रदेश में कोरोना के 1000 से ज्यादा मरीज बढ़े हैं। शनिवार को 82 हजार सैंपल की जांच में प्रदेश में 6380 मरीज मिले हैं। इससे एक दिन पहले प्रदेश में कोरोना के 5315 नए मरीज सामने आए थे। चिंतनीय बात यह भी है कि कोरोना के मरीज बढ़ने के साथ-साथ संक्रमण दर भी बढ़ रही है।
जानकारी के अनुसार बात से शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को संक्रमण दर डेढ़ फीसद ज्यादा है। शुक्रवार को 6.6 फीसद सैंपलो की जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई थी, वहीं शनिवार को यह आंकड़ा आठ फीसद पर पहुंच गया। हर दिन जितने मरीज मिल रहे हैं उसके 20 से 30 फीसद ही रोजाना स्वस्थ हो रहे हैं। इस कारण सक्रिय मरीजों की संख्या हर दिन करीब 5000 बढ़ रही है। अब यह आंकड़ा 30,109 हो गया है।