MP उपचुनाव में मायावती नें ट्वीट कर कांग्रेस पर कसा तंज़ 

मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश (MP) में उपचुनाव (Bye election) होने से पहले राजनीतिक बयानबाजी तेज़ होने लगी है। कांग्रेस (Congress) नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी इमरती देवी को लेकर दिए बयान पर बवाल मचा हुआ है। भारतीय जनता पार्टी पहले से ही कांग्रेस (Congress) पर हमलावर है, अब बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने भी कमलनाथ को घेर लिया है। 
कांग्रेस आलाकमान को सार्वजनिक तौर पर माफी माँगनी चाहिए
मध्यप्रदेश (MP) ग्वालियर में डबरा रिजर्व विधानसभा सीट पर उपचुनाव लड़ रही दलित महिला के बारे में कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता व पूर्व सीएम द्वारा की गई घोर महिला-विरोधी अभद्र टिप्पणी अति-शर्मनाक व अति-निन्दनीय। इसका संज्ञान लेकर कांग्रेस आलाकमान को सार्वजनिक तौर पर माफी माँगनी चाहिए।
केवल बी.एस.पी को ही वोट करे तो बेहतर होगा 
साथ ही, कांग्रेस (Congress) पार्टी को इसका सबक सिखाने व आगे महिला अपमान करने से रोकने के लिए भी खासकर दलित समाज के लोगों से अपील है कि वे एम.पी. (MP) में विधानसभा की सभी 28 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में अपना वोट एकतरफा तौर पर केवल बी.एस.पी. उम्मीदवारों को ही दें तो यह बेहतर होगा।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!