छिंदवाड़ा: छिंदवाड़ा के महापौर विक्रम अहके ने भाजपा की सदस्यता लेने के बाद महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। उन्होंने मेयर-इन-काउंसिल (एमआईसी) में कई विभागों के प्रमुखों को बदल दिया है और अपने पास से स्वच्छता विभाग का प्रभार छोड़ दिया है। नई एमआईसी में प्रमुख रूप से नए चेहरे शामिल किए गए हैं, जिनमें प्रवीणा जागेन्द्र अल्डक, राहुल उइके, संजीव यादव, बलराम साहू, और शिल्पा राकेश पहाडे शामिल हैं।
इस बदलाव से भाजपा और कांग्रेस से भाजपा में आए पार्षदों के बीच संतुलन साधने की कोशिश की गई है, हालांकि, इस फेरबदल में भाजपा के वरिष्ठ पार्षदों और पूर्व नेताओं की उपेक्षा भी देखने को मिली है, जिससे कुछ हलकों में असंतोष पैदा हुआ है।
इसके अलावा, महापौर द्वारा आयोजित गौरव दिवस की बैठक में आयुक्त की अनुपस्थिति पर भाजपा पार्षदों ने विरोध दर्ज कराया। बैठक में पेयजल, सड़क, नाली जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई, जिसमें निगम अध्यक्ष धर्मेन्द्र सोनू मागो ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इन समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
दो साल पहले वर्ष 2022 में महापौर विक्रम अहके कांग्रेस से चुनाव लडकऱ विजयी हुए थे। उस समय उन्होंने एमआईसी का गठन किया था। इसमें अहके ने अपने पास स्वच्छता विभाग रखा था।
महापौर समेत कई सभापतियों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी। भाजपा की सत्ता के कार्यकाल में गठित नई एमआईसी में केवल महापौर ने अपना स्वच्छता विभाग छोड़ा बल्कि प्रमोद शर्मा और अरूणा मनोज कुशवाहा का प्रभार बदला।