28.1 C
Bhopal
Friday, November 15, 2024

मेडिकल छात्रों ने CSP का मोबाइल तोड़ा और गाड़ी की चाबी छुड़ाई

Must read

ग्वालियर। ग्वालियर में बुधवार काे पुलिस और जूनियर डॉक्टर (जूडा) आपस में भिड़ गए। यह हालात जूडा द्वारा सीएसपी के साथ की गई अभद्रता के बाद बने। सड़क पर कार में बैठकर शराब पी रहे जूडा काे जब सीएसपी ने रोका ताे आरोपियों ने उनकी गाड़ी की चाबी छीनकर टायर पंक्चर कर दिया। इतना ही नहीं उनका मोबाइल भी छीनकर तोड़ दिया और उनके गनर से मारपीट भी की। सुबह पुलिस ने हॉस्टल पर दबिश देते हुए जूडा काे खींचकर निकाला और थाने ले गई। पुलिस की कार्रवाई के दौरान कई छात्र हॉस्टल की छत पर भागते नजर आए।

 

एएसपी शहर मृगांखी डेका ने बताया कि रात 2 बजे सीएसपी मुरार ऋषिकेश मीणा रात्रि गश्त पर निकले थे। मेडिकल कॉलेज रोड पर कुछ लड़के कार खड़ी करके शराब पी रहे थे। उन्होंने जब लड़कों को रोकने की कोशिश की तो वे कार लेकर रविशंकर हॉस्टल में घुस गए। वे जूनियर डॉक्टर थे। सीएसपी के हॉस्टल में गाड़ी लेकर दाखिल होते ही अन्य जूनियर डॉक्टर भी हॉस्टल से बाहर आ गए। उन्होंने सबसे पहले गाड़ी की चाबी छीनी और टायर पंक्चर कर दिया। इसके बाद सीएसपी से उनका मोबाइल छीनकर तोड़ दिया।

 

सीएसपी को बचाने आए गनर को मेडिकल छात्र खींचकर अंदर ले गए और बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा। वायरलेस सेट पर सूचना मिलते ही रात गश्त पर निकले अन्य थाना प्रभारी और फोर्स मौके पर पहुंचे, उन्होंने गनर को बचाया। मौके पर मेडिकल कॉलेज के डीन और हॉस्टल वार्डन भी पहुंचे। पुलिस ने प्रबंधन से छीना मोबाइल और चाबी वापस करने और दोषी जूनियर डॉक्टरों को सुपुर्द करने को कहा। साथ ही कानून के अनुसार ही कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!