الرئيسية प्रदेश मध्य प्रदेश की गृह मंत्री बनी मीनाक्षी, जनता की समस्याओं पर दिए...

मध्य प्रदेश की गृह मंत्री बनी मीनाक्षी, जनता की समस्याओं पर दिए निर्देश

FILE PHOTO

भोपाल. मध्यप्रदेश अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला कॉन्स्टेबल मीनाक्षी वर्मा को एक दिन की गृह मंत्री बनाया गया. यह महिला कॉन्स्टेबल गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के निवास कार्यालय पर सुरक्षा व्यवस्था में तैनात है. उन्हें गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपनी सीट पर बैठाया. मीनाक्षी ने नरोत्तम मिश्रा की तरह जनता की समस्या को सुनकर ओएसडी को कार्रवाई के दिशा-निर्देश दिए|

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने महिला कॉन्स्टेबल मीनाक्षी वर्मा को सम्मानित किया. यह सम्मान मीनाक्षी वर्मा के लिए सबसे बड़ा था. क्योंकि महिला दिवस उनके लिए इस कदर यादगार रहेगा यह उन्होंने नहीं सोचा था. जब उन्हें पता चला कि आज उन्हें एक दिन के लिए नरोत्तम मिश्रा की तरह काम करने का मौका मिलेगा तो वह हैरान रह गईं|

ये भी पढ़े : महिलाओं को 2 साल से नहीं मिल रहा इस योजना का लाभ, CM से लगाई गुहार

ऑनरेरी होम मिनिस्टर मध्य प्रदेश मीनाक्षी वर्मा ने जनता की समस्याओं को सुना और ओएसडी एडीजीपी अशोक अवस्थी को निराकरण के लिए निर्देशित किया. रोजाना की तरह गृह मंत्री के बंगले पर कई लोग अपनी अलग-अलग समस्याओं को लेकर पहुंचे थे. आज जब नरोत्तम मिश्रा सीट पर नहीं थे तो लोग भी हैरान रह गए. गृह मंत्री की सीट पर महिला कॉन्सटेबल को देखकर वो चौंक गए. हालांकि जब उन्हें पता चला कि आज नरोत्तम मिश्रा की जगह महिला कॉन्स्टेबल उनका काम करेंगी तो वे नॉर्मल हुए|
ये भी पढ़े : कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर शिवराज ने की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप    
error: Content is protected !!
Exit mobile version