भोपाल | ग्रेजुएशन के रेगुलर कोर्सेस में एडमिशन लेने के लिए आज आखिरी मौका है. जो छात्र बीए, बीएससी, बीकॉम में एडमिशन लेना चाहते हैं और उन्होंने अब तक एडमिशन नहीं लिया है, वे आज दोपहर 1 बजे तक कॉलेज पहुंच कर एडमिशन करा सकते हैं. एडमिशन प्रक्रिया सुबह 10:30 बजे से शुरू होगी बता दें कि कॉलेजों में आज ही दोपहर 3 बजे मेरिट लिस्ट भी जारी होगी.
जिन छात्रों का नाम मेरिट लिस्ट में होगा उन्हें आज ही रात 12 बजे तक ऑनलाइन फीस जमा होगी. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://hed.mponline.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. आपको बता दें कि बीएड, एमएड, बीपीएड, एमपीएड, बीएलएड, बीएबीएड, बीएससीबीएड के छात्रों की मेरिट लिस्ट भी आज ही जारी की जाएगी. 26 नवंबर को सीट अलॉटमेंट लेटर जारी होंगे. अलॉटमेंट लेटर के आधार पर 26 से 30 नवंबर तक कॉलेज में फीस और टीसी, माइग्रेशन आदि प्रस्तुत करनी होगी. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://hed.mponline.gov.in पर जा चेक कर सकते हैं|
Recent Comments