Saturday, April 19, 2025

मौसम विभाग का अलर्ट, MP के इन जिले में भारी बारिश के आसार

भोपाल। वर्तमान में ईरान पर एक तीव्र आवृति वाला पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। इसके प्रभाव से रविवार को राजस्थान पर एक प्रेरित चक्रवात के बनने की संभावना है। एक ट्रफ उत्तर प्रदेश पर सक्रिय है। इसके अलावा बंगाल की खाड़ी में एक गहरा अवदाब का क्षेत्र बना हुआ है। बंगाल की खाड़ी से हवाओं के साथ आ रही नमी के कारण पिछले दो दिनों से पूर्वी मध्य प्रदेश में कहीं-कहीं बारिश हो रही है। इसी क्रम में रविवार को भी छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट एवं बैतूल जिले में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक सोमवार से इंदौर, भोपाल, उज्जैन संभागों के जिलों में भी बादल छाने के साथ वर्षा होने की संभावना है।

 

मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानी पीके साहा ने बताया कि शनिवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जो सामान्य से एक डिग्रीसे. कम रहा। साथ ही शुक्रवार के अधिकतम तापमान 31.7 डिग्रीसे. की तुलना में 1.2 डिग्री से. कम रहा। न्यूनतम तापमान 15 डिग्री से. रिकार्ड किया गया। यह भी शुक्रवार के न्यूनतम 15.4 डिग्री से. के मुकाबले 0.4 डिग्री से. कम रहा। साहा ने बताया कि वर्तमान में हवाओं का रुख उत्तर-पूवी एवं उत्तर-पश्चिमी बना हुआ है। उत्तर भारत की तरफ से आ रही हवाओं के कारण दिन-रात के तापमान में गिरावट हो रही है।

 

मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि ईरान पर बना पश्चिमी विक्षोभ रविवार को पाकिस्तान के आसपास आ सकता है। इसके असर से राजस्थान पर एक प्रेरित चक्रवात बन जाएगा। इस वजह से उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी होने के भी आसार है। साथ ही सोमवार से इंदौर, भोपाल, उज्जैन संभागों के जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने का सिलसिला भी शुरू हो सकता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!