الرئيسية प्रदेश मौसम विभाग का अलर्ट, इन राज्यों में 5 दिन तक होगी भारी...

मौसम विभाग का अलर्ट, इन राज्यों में 5 दिन तक होगी भारी बारिश

नई दिल्ली। मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिनों में ओडिशा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश और गोवा में भारी बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। आईएमडी ने कहा, महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों, कोंकण और विदर्भ में 11 से 16 सितंबर के बीच अत्यधिक बरसात होगी। यहां तक कि मराठवाड़ा में अगले 24 घंटे के अंदर अच्छी वर्ष होगी। वहीं स्काईमेट वेदर के मुताबिक गहरा निम्र दबाव का क्षेत्र डिप्रेशन में बदल गया है। मानसून की ट्रफ नलिया, अहमदाबाद, अकोला, रामागुंडम, दक्षिण ओडिशा के ऊपर डिप्रेशन और दक्षिण पूर्व की तरफ बंगाल की पूर्वी मध्य खाड़ी से गुजर रही है।

इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार गुजरात, मध्यप्रदेश और गोवा में अगले 5 दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं अगले 24 घंटे में तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, माहे, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में व्यापर बरसात हो सकती है। आईएमडी ने 16 सितंबर तक उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बारिश और आंधी की भविष्यवाणी की है।

इस बीच मौसम विभाग ने कहा कि 11-12 सितंबर को उत्तर-पश्चिम, पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों पर समुद्र की स्थिति बहुत खराब होगी। आईएमडी ने मछुआरों को तटों पर नहीं जाने की सलाह दी है। एमएम

पिछले 24 घंटों के दौरान, तटीय ओडिशा, दक्षिण छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश हुई। कोंकण, गोवा, केरल, उत्तराखंड और गुजरात में हल्का से मध्यम और कुछ स्थानों पर तेज बरसात हुई। वहीं असम, नागालैंड, तमिलनाडु, लक्षद्वीप और पूर्वी राजस्थान में हल्की वर्षा दर्ज हुई।

error: Content is protected !!
Exit mobile version