इंदौर में पिछले दो दिनों में हुई सवा इंच बारिश के बाद शुक्रवार को मौसम विभाग द्वारा इंदौर में मानसून के सक्रिय होने की घोषणा की गई। शुक्रवार को मंदसौर को छोड़कर इंदौर संभाग के सारे जिले, भोपाल संभाग व गुना व अशोकनगर में मानसून के सक्रिय होने की घोषणा की गई। भोपाल स्थित मौसम केंद्र के मौसम विज्ञानी वेद प्रकाश सिंह के मुताबिक इंदौर में 22 जून तक हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है। इस बार इंदौर में मानसून अपन निर्धारित समय 19 जून से एक दिन पहले ही इंदौर में सक्रिय हुआ है।
वर्तमान में अरब सागर में महाराष्ट्र से केरल तट के समानांतर (आफसोर) द्रोणिका बनी हुई है। इस वजह से मंदसौर, रतलाम व शाजापुर में बारिश हो रही है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में बड़वानी व खरगोन में भी बारिश हुई। जब किसी क्षेत्र के मौसम विज्ञान उप प्रभार (मेट्रोलाजिकल सब डिवीजन) के 50 फीसदी हिस्से में बारिश होती है तो ही मानसून के सक्रिय होने की घोषणा की जाती है।
शुक्रवार को पश्चिमी मप्र के 50 फीसदी हिस्सों में बारिश होने के कारण मानसून के प्रवेश की घोषणा की गई। इसके अलावा जब किसी क्षेत्र में लगातार तीन दिन बारिश होती है उसके आधार पर भी मानसून के सक्रिय होने की घोषणा की जाती है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक इस बार इंदौर में जून में बारिश सामान्य से कम और जुलाई में सामान्य से पांच से दस प्रतिशत अधिक होने की संभावना है।