नई दिल्ली मौसम विभाग ने पश्चिम हिमालय क्षेत्र में 13 मई से पहले भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक अरब सागर की ओर से आने वाली तेज हवा के कारण उत्तर पश्चिम भारत में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने 12 और 13 मई को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा सोमवार को दिल्ली में भी हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग का कहना है है कि कई राज्यों में हल्की बारिश के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक 12, 13 और 14 मई को राजस्थान और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है। जम्मू कश्मीर में भी सोमवार और मंगलवार को मौसम में बदलाव हो सकते हैं। जम्मू कश्मीर में बुधवार को अन्य दिनों की तुलना में ज्यादा देर तक बारिश हो सकती है। बीते 24 घंटे में केरल में कई जगहों पर बारिश हुई, जिससे मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिला।