MP में गर्मी को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, इन जिलों में बरसेगी आग

भोपाल।बारिश-बादल से 21 से 23 अप्रैल तक 3 दिन की राहत के बाद मध्यप्रदेश में पारा फिर तेवर दिखाने लगा है। पचमढ़ी को छोड़ दिया जाए तो सभी शहरों में तापमान बढ़ गया है। पचमढ़ी में दिन का तापमान 36 डिग्री के आसपास बना हुआ है। ग्वालियर-चंबल बेल्ट, प्रदेश के बुंदेलखंड और सतना-रीवा में 28 अप्रैल तक सबसे ज्यादा गर्मी होगी। 29 अप्रैल से भोपाल, इंदौर और जबलपुर समेत पूरा प्रदेश और भी ज्यादा तपने लगेगा। मौसम वैज्ञानिक वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि 29 अप्रैल से 19 मई तक खूब गर्मी होगी। कुछ शहरों में तापमान 44 डिग्री या इससे ऊपर तक जा सकता है। लगातार कई दिन तक हीट वेव चलने से दिन में लोगों की परेशानी बढ़ेगी।

 

ये है हीट वेव का अलर्ट

 

अशोकनगर, गुना, ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, छतरपुर, सागर, टीकमगढ़, दमोह, निवाड़ी और पन्ना में कहीं-कहीं 27 अप्रैल से लेकर 29 अप्रैल तक हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में 29 अप्रैल से गर्मी कहर बरपाना शुरू कर देगी। भोपाल और इंदौर में गर्मी तो बढ़ेगी, लेकिन हीट वेव नहीं चलेगी।

 

पिछले दो दिन में अधिकतम तापमान 4 से 5 डिग्री तक ऊपर चला गया। प्रदेश में अभी पारा 43 डिग्री तक पहुंच गया है। 29 मार्च के बाद यह और चढ़ेगा। अभी दिन का पारा कहीं-कहीं 3 से 4 डिग्री अधिक चला गया है। आसमान साफ होने के कारण मौसम पूरी तरह शुष्क है। इससे गर्म हवाएं चल रही हैं। ईरान से होते हुए अफगानिस्तान से पाकिस्तान के रास्ते भारत में आने वाली हवाओं को पहले 24 तक मध्यप्रदेश में पहुंचना था, लेकिन अब यह 25 तक प्रदेश में प्रवेश करेंगी। मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि यह सिस्टम काफी कमजोर है। इससे मौसम पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा।

 

अप्रैल में प्रदेश में 20, 21 और 22 को राहत भरे दिन और रात रही। इसके अलावा पूरा अप्रैल में तापमान हाई रहा। अब फिर पारा 40 के पार पहुंच गया है। 27 दिन में से 24 दिन अधिकतम तापमान एक-दो जगह को छोड़कर सभी जगह 40 से अधिक रहा। राजस्थान में लगातार तापमान अधिक रह रहा है। ऐसे में वहां तपिश बढ़ने का असर मध्यप्रदेश पर पड़ रहा है।हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति सहित कई पहाड़ी इलाकों में सोमवार को भारी हिमपात हुआ है। मौसम विभाग ने दो दिन बाद यहां तूफान का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल में बर्फबारी और तूफान का मध्यप्रदेश पर असर नहीं होगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!