नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में लगातार बारिश हो रही है। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड जैसे उत्तर भारत के राज्यों के अलावा दक्षिण के आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु में भी भारी बारिश से चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त है। परेशानी की बात ये है कि लोगों को अभी मानसून की इस बारिश से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिमी मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में अगले दो दिनों तक भारी बारिश जारी रहने वाली है। इसके अलावा, तमिलनाडु, रायलसीमा में अगले पांच दिनों तक भारी बरसात के आसार हैं। वहीं, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना के इलाकों में अगले 24 घंटे तक तेज बारिश होती रहेगी। उधर, तमिलनाडु में अगले पांच दिनों तक तेज बरसात के आसार हैं।
यूपी में अभी अगले 1 से 2 दिन तक भारी बारिश होने की संभावना है। इसे देखते हुए कई जिलों के जिला अधिकारियों ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश देकर स्कूलों की छुट्टी घोषित करने के निर्देश दिए हैं।आगरा, मुरादाबाद, हाथरस, अलीगढ़, कानपुर नगर, फिरोजाबाद, बुलंदशहर में जिलाधिकारी ने स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। हालांकि, ज्यादातर राज्यों से मॉनसून की पिछले महीने ही विदाई हो गई थी, लेकिन उसके बाद फिर से बारिश ने दस्तक दी है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में अभी भारी बारिश से छुटकारा नहीं मिलने वाला है।
उत्तराखंड, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पश्चिमी मध्य प्रदेश में 9 और 10 अक्टूबर को मध्यम से भारी बारिश का अनुमान है। इसके अलावा, रायलसीमा, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में 9 से 13 अक्टूबर तक गरज के साथ भारी बारिश होने वाली है। तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और तेलंगाना में 9, 12 और 13 अक्टूबर, आंतरिक कर्नाटक के इलाकों में 10 और 11 अक्टूबर, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक में 9 से 11 अक्टूबर और केरल में 9 व 10 अक्टूबर को भारी बारिश होगी।