मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, MP में भारी बारिश चेतावनी

भोपाल। मध्य प्रदेश में मॉनसून एक्टिव होते ही पिछले दो दिनों से झमाझम बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के सभी जिलों में अच्छी बारिश हो रही है। वहीं अगले 24 घंटे में कई जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई जा रही है। जिसके चलते मौसम विभाग ने 15 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।

 

एमपी के इन जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट  

 

मौसम विभाग ने बताया कि अभी अगले तीन दिनों तक प्रदेश में तेज बारिश का दौर जारी रहेगा, प्रदेश के अधिकतर हिस्सो में तेज बारिश होगी, जिसके चलते राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के 15 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। भोपाल और इंदौर संभाग सहित खंडवा जिले में भी भारी बारिश की चेतावनी जाहिर की गई है।

 

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है की ओडिशा में बने सीजन के पहले लो प्रेशर एरिया और मप्र के ऊपर से गुजर रही मानसून ट्रफ लाइन के असर के कारण ऐसी तेज बारिश हुई है। सीजन में पहली बार ऐसा हुआ, जब पूरे प्रदेश में एक साथ मानसूनी पानी बरसा, मौसम विभाग के मुताबिक अभी अगले 3 दिन और ऐसी ही बारिश होने की संभावना है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!