नई दिल्ली। पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है और इसका असर समूचे उत्तर भारत समेत मैदानी राज्यों में दिखाई दे रहा है। ताजा खबर यह है कि दिल्ली और इससे सटे एनसीआर के इलाकों में अगले दो दिन कड़ाके की सर्दी का अनुमान लगाया गया है। भारतीय मौसम विभाग ने कोल्ड डे की चेतावनी जारी की है।
उत्तर भारत के राज्यों में घना कोहरा जारी है। इसका असर आम जनजीवन पर पड़ रहा है। रेल तथा हवाई यातायात प्रभावित हुआ है।
इस बीच, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश में बारिश की आशंका जताई गई है। इससे नए साल के जश्न पर असर पड़ सकता है।
अगले दो दिनों तक पंजाब, हरियाणा, दक्षिण-पूर्व उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिमी बिहार और उत्तर-पश्चिम राजस्थान सहित उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने की आशंका है।
इसी तरह आईएमडी ने भविष्यवाणी की है कि 31 दिसंबर तक उत्तर प्रदेश, उत्तरी राजस्थान और बिहार के कई स्थानों पर घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति जारी रहने की संभावना है।
लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 2 जनवरी तक सुबह के समय घने कोहरे जैसी स्थिति जारी रहने की आशंका है।
Recent Comments