नई दिल्ली।पश्चिमी विक्षोभ के फिर से सक्रिय होने से देश के कई राज्यों में फिर से बारिश और बर्फबारी की संभावना बन रही है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश और बर्फ़बारी का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग देहरादून ने गढ़वाल और कुमाऊं के पर्वतीय जिलों में भारी से लेकर बहुत अधिक भारी बारिश की आशंका जताई है। भारी बारिश और बर्फ़बारी की आशंकाओं को देखते हुए कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी और टिहरी जैसे जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली गिरने के भी आसार हैं। वहीं हिमाचल प्रदेश के चंबा, कुल्लु, शिमला, स्पीति जैसे इलाकों में अगले 48 घंटों तक भारी बर्फबारी की आशंका जताते हुए येलो एलर्ट जारी किया गया है।
राजधानी दिल्ली में भी आज मौसम ने करवट ली और कई इलाकों में बारिश हुई। IMD के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में आज दिन भर गरज के साथ हल्की से मध्यम श्रेणी की बारिश हो सकती है। हिंडन, लोनी, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम में भी इसका असर दिखेगा।
इसके अलावा करीब 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं चलेंगी। इस वजह से राजधानी में पारे के गिरने और ठंड बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक मैदान से लेकर बाहर तक भारी बारिश की संभावना को देखते हुए जबरदस्त ठंडक पड़ने के भी आसार हैं।