G-LDSFEPM48Y

Microsoft दुनिया की सबसे वैल्यूएबल कंपनी बनी,Apple को छोड़ पीछे

Microsoft। माइक्रोसॉफ्ट अब दुनिया में सबसे ज्यादा मार्केट कैप वाली कंपनी बन गई है। शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजार खुलने पर एपल (Apple) के शेयर 3 प्रतिशत तक गिरे। वह कंपनी की वैल्यू 180.75 लाख करोड़ रुपए (2.41 ट्रिलियन डॉलर) रह गई। इतनी बड़ी गिरावट के पीछे कंपनी को अनुमान के मुताबिर मुनाफा नहीं होना माना गया है।

 

माइक्रोसॉफ्ट के शेयर सिर्फ 1 प्रतिशत बढ़े। वह 183.75 लाख करोड़ रुपए (2.45 ट्रिलियन डॉलर) मार्केट कैप वाली दुनिया की सबसे वैल्यूएबल कंपनी बन गई। कंपनी के स्टॉक में इस साल 45 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है। इस वर्ष एपल के शेयर 15 प्रतिशत चढ़ चुके हैं। हारग्रीव्स लैंसडाउन के इक्विटी एनालिस्ट सोफी लुंड-येट्स ने कहा कि हम हार्डवेयर केंद्रित FAANG साथियों की तुलना में एपल भी आपूर्ति श्रृंखला व्यवसधान के लिए अधिक उजागर है

 

माइक्रोसॉफ्ट ने सितंबर तिमाही में क्लाउड सर्विसेज से 50 फीसद अधिक आय अर्जित की है। बीते पांच सालों में कंपनी के शेयरों में 6.5 गुना से अधिक का इजाफा हो चुका है। माइक्रोसॉफ्ट से शेयरों में बढ़ोतरी से इसकी तुलना अमेजन, मेटा और गूगल से की जाने लगी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!