ग्वालियर। मध्यप्रदेश भारतीय वायु सेना के फाइटर प्लेन mig-21 बाइसन की दुर्घटना में शहीद हुए ग्रुप कैप्टन आशीष गुप्ता को सैन्य सम्मान के साथ मुरार मुक्तिधाम में अंतिम विदाई दी गई। अंतिम संस्कार के दौरान भारतीय वायु सेना के कई बड़े अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।
शहीद कैप्टन आशीष गुप्ता की पार्थिव देह को महाराजपुरा एयरवेज पर लाया गया। जहां पर वायु सेना के अधिकारी और कर्मचारियों ने उन्हें पुष्प चक्र से श्रद्धांजलि अर्पित की। उसके बाद सेना के वाहन में उनके पार्थिव देह को मुरार मुक्तिधाम लाया गया। जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया है। शहीद ग्रुप कैप्टन आशीष गुप्ता का अंतिम संस्कार पूरे सैनिक सम्मान के साथ किया गया और सेना के जवानों ने मातमी धुन बजाकर शहीद ग्रुप कैप्टन आशीष गुप्ता को अंतिम विदाई दी।
इस दौरान ग्वालियर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह और एसपी अमित सांघी भी शहीद को अंतिम विदाई देने पहुंचे थे। शहीद हुए ग्रुप कैप्टन आशीष गुप्ता मूलतः उत्तर प्रदेश के उरई के रहने वाले थे। उनके परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटे हैं। जोकि ग्वालियर में ही रहते हैं। बुधवार को महाराजपुरा एयरवेज पर मिग-21 बाइसन के उड़ान भरते ही दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण वे शहीद हो गए थे।