الرئيسية प्रमुख खबरें जम्मू-कश्मीर: बारामुला में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर किया हमला, 3 जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर: बारामुला में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर किया हमला, 3 जवान शहीद

बारामूला :- जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले में सुरक्षाबलों के एक दल पर आतंकियों ने हमला कर दिया हैं। हमले में पुलिस का एक जवान और सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो गए हैं। आतंकियों ने बारामुला के क्रेरी इलाके में नापाक हरकत को अंजाम दिया हैं। आतंकियों ने सीआरपीएफ और पुलिस की जॉइंट नाका पार्टी पर कई राउंड फायर किए हैं।

 

जानकारी के अनुसार आईजी विजय कुमार ने बताया कि ‘हमले में जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल पुलिस ऑफिसर शहीद हो गए थे, वहीं सीआरपीएफ के दो जवान घायल हुए थे। इलाज के दौरान सीआरपीएफ जवानों ने भी दम तोड़ दिया हैं।’

 

इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। खबर है कि आतंकी हमले को अंजाम देने के बाद गांव में ही कहीं छिपे हुए हैं। उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के क्रेरी इलाके में में घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं थी। 

error: Content is protected !!
Exit mobile version