الرئيسية होम CORONA वैक्सीन का ट्रायल डोज लेने वाले मंत्री अनिल विज हुए कोरोना पॉजिटिव

CORONA वैक्सीन का ट्रायल डोज लेने वाले मंत्री अनिल विज हुए कोरोना पॉजिटिव

Minister

नई दिल्ली।कोरोना से बचाव के लिये आने वाली वैक्सीन  के दावों के बीच एक खबर से आज कई सारे सवाल खडे हो गये हैं। दरअसल इस वैक्सीन के ट्रायल के दौरान कोरोना हरियाणा के मंत्री अनिल विज कोविड 19 संक्रमित पाए गए हैं। शनिवार सुबह एक ट्वीट में अपने पॉजिटिव होने की जानकारी विज ने दी। विज फिलहाल अंबाला कैंट के सिविल अस्पताल में भर्ती किये गये हैं। जैसा कि कोविड प्रोटोकॉल है। वह भारत बायोटेक की कोविड वैक्सीन  के फेज ३ ट्रायल का हिस्सा हैं।

 
 
उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद लोग इस वैक्सीन के असर को लेकर शक जाहिर कर रहे हैं।विज को पिछले दिनों अस्पताल में ‘कोवैसीन की पहली डोज दी गई थी।
ट्रायल प्रोटोकॉल के अनुसार, 0.5 एमजी की दो डोज दी जानी हैं। पहली डोज के बाद दूसरी डोज 28 वें दिन लगती है।  वैक्सीन पर उठ रहे सवालो के बीच यह भी कहा जा रहा है कि जब तक वैक्सीन  की दोनों डोज नहीं लगतीं, कोविड से   मुश्किल होती है। विज के संक्रमित होने की यही वजह नजर आती है। हालांकि एक्सपर्ट  अभी उनकी जांच कर कारण को तलाशने की कोशिश कर रहे हैं कहा जा
रहा है कि डोज प्रोटोकॉल पूरा होने के पहले ही उसके असर के निष्कर्ष नहीं पहुचा जा सकता।
ये भी पढ़े : व्यापमं महाघोटाले 18 नए आरोपियों के खिलाफ चालान, नोटिस के बावजूद नहीं हुए थे उपस्थित
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप
error: Content is protected !!
Exit mobile version