الرئيسية एमपी समाचार किसानों की फसल को कचरा बता नप गए तहसीलदार, मंत्री ने एक...

किसानों की फसल को कचरा बता नप गए तहसीलदार, मंत्री ने एक झटके में कर दी छुट्टी

सागरः परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत (govind singh rajput) के विधानसभा क्षेत्र के कुछ किसान अपनी चने की खराब फसल दिखाने नायब तहसीलदार (naib tehsildar) एलपी अहिरवार के पास पहुंचे थे. किसानों ने जब उन्हें खराब फसल दिखाई, तो नायब तहसीलदार किसानों से बोले कि ज्यादा नौटंकी मत करो तुम्हारी यह फसल कचरा है. यह मामला 8 फरवरी का था. एक दिन बाद 9 फरवरी को जब मामला क्षेत्रीय विधायक और मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को पास पहुंचा तो उन्होंने तत्काल प्रभाव से नायब तहसीलदार को पद से हटा दिया.

नायब तहसीलदार को पद से हटाते हुए राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सागर जिले के कलेक्टर दीपक सिंह को मामले में जांच के निर्देश भी दिए हैं. जबकि एलपी अहिरवार के स्थान पर कैलाश कुर्मी को जैसीनगर का नया नायब तहसीलदार बनाया है. राजस्व मंत्री का कहना है कि किसानों के साथ किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

 

 

 

error: Content is protected !!
Exit mobile version