धर्मेन्द्र शर्मा ,ग्वालियर। मध्य प्रदेश के परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत….बीजेपी सरकार में भिंड जिले के प्रभारी मंत्री बनने के बाद आज पहली बार दौरे पर गए हैं। भिंड जाने से पहले ग्वालियर में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में RSS की शाखाए लगाये जाने पर कांग्रेस के बयान पर पूछे गए सवाल कहा, कि RSS समाज सेवा करती हैं, वो सबको साथ लेकर चलती हैं। इसमें किसी को क्या परेशानी हो सकती है। विपक्ष ने RSS को गलत ढंग से लिया हैं। पहले RSS के काम देखे जाए, तो लोगों की मदद करने वाले और जनहित के हैं, इसलिए विपक्ष के सारे आरोप गलत हैं।
उन्होंने जिले में अवैध खनन की खबरों का खंडन करते हुए कहां है कि भिंड जिले में अभी तक अवैध खनन की कोई भी बात सामने नहीं आई है। वह पहली बार भिंड के दौरे पर जा रहे हैं। जहां पर वे जिला योजना समिति की बैठक लेंगे और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। जिसके बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, कार्यवाही की जाएगी। क्योंकि बीजेपी हमेशा खनन के खिलाफ लड़ी है और कोई भी व्यक्ति कितना भी बड़ा या पावरफुल को छोड़ा नहीं जाएगा।
परिवहन एवं राजस्व मंत्री ने प्रदेश की महिलाओं के कमर्शियल व्हीकल चलाने की इच्छा जाहिर करने पर खुशी जाहिर की है और कहा है, कि महिलाओं को ट्रेनिंग देने की शुरुआत इंदौर से की गई है और ट्रेनिंग के लिए 300 महिलाओं को सिलेक्ट किया गया है।महिलाओं ने खुद आगे आकर बड़े वाहनों को चलाने की इच्छा जाहिर की है। अगले कदम में सरकार झाबुआ, उमरिया जिले कि महिलाओं को निशुल्क ट्रेनिंग देगी और इस दौरान उनके खाने पीने की व्यवस्था भी करेंगी।
वही परिवहन एवं राजस्व मंत्री ने महाराष्ट्र से बंद की गई बस सेवाओ को अभी फिलहाल खोलने से मना कर दिया है। उनका कहना है कि महाराष्ट्र में दोबारा से नए कोरोना संक्रमित मरीज बढ़ने लगे हैं। इसको देखते हुए बसों की आवाजाही पर 21 जुलाई तक अभी फिलहाल रोक को बढ़ाया गया है। लेकिन बाकी के राज्यों से बसें चलाई जा रही हैं। इस दौरान मंत्री गोविंद सिंह महंगाई के सवाल को टालते हुए नजर आए।
Recent Comments