G-LDSFEPM48Y

जेयू के प्रोफ़ेसर को धमकाने वाले बयान पर मंत्री मोहन यादव ने साधी चुप्पी

ग्वालियर। जीवाजी यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह से एक दिन पहले कुलपति को कुर्सी से नीचे उतारने और अभद्रता करने वाला ABVP का छात्र नेता संदीप वैष्णव उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ नाश्ता पार्टी करते हुए मिला है। दीक्षांत समारोह के दौरान उसका मंत्री के साथ नाश्ता करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विडियो सामने आने के बाद कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

 

 

शनिवार को ग्वालियर में JU (जीवाजी यूनिवर्सिटी) का दीक्षांत समारोह था। समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव थे। डॉ. यादव समारोह के बाद वे ऑडिटोरियम में सत्कार कक्ष में बैठे थे, यहां पर वह लोगों से मिल रहे थे। तभी ABVP के विभाग संगठन मंत्री संदीप वैष्णव और इनके साथ अन्य कार्यकर्ता पहुंच गए। इस दौरान संदीप ने मंत्री के साथ बैठकर नाश्ता किया और उनके साथ चर्चा भी की। इस मुलाकात का वीडियो कुछ ही देर बाद सोशल मीडिया भी वायरल हुआ है। डॉ. यादव से बातचीत के दौरान कुलपति से ABVP छात्र नेता द्वारा अभद्रता करने के मुद्दे पर प्रश्न किया तो वे उसे टालते हुए आगे बढ़ गए थे।

 

छात्र नेता ने कहा था-कुर्सी जाने में टाइम नहीं लगेगा छात्रों की समस्याओं को लेकर शुक्रवार को विद्यार्थी परिषद के नेता संदीप वैष्णव प्रतिनिधिमंडल के साथ कुलपति प्रो. अविनाश तिवारी से मिलने पहुंचे थे। प्रतिनिधिमंडल में शामिल छात्र नेताओं को जब गार्ड ने बाहर रोका तो छात्र आक्रोशित हो गए थे। छात्रों ने कुलपति को धमकी दी थी कि विद्यार्थी परिषद को हल्के में लिया तो कुर्सी जाते में टाइम नहीं लगेगा। इसके साथ ही कुलपति को गुंडा कहते हुए छात्रों पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया था। कुलपति से चिल्लाते हुए बात कर अभद्रता की थी। इस घटना को 24 घंटे भी नहीं हुए थे कि वहीं छात्र नेता उच्च शिक्षा मंत्री के करीब बैठकर नाश्ता करता हुआ नजर आया है। अभद्रता पर उच्च शिक्षा मंत्री भागते नजर आए।

 

 

दीक्षांत समारोह के बाद जब उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने मीडिया से बात की तो यह सवाल भी किया गया था कि कुलपति से अभद्रता करने वाले ABVP नेता आपके पास नाश्ता करता हुआ नजर आया। इस पर उन्होंने सवाल को टाल दिया और आगे बढ़ गए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!