मंत्री OPS भदोरिया ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा ‘जो लोग शीशे के घर में रहते है वह दूसरों पर पत्थर नहीं फेंका करते

धर्मेन्द्र शर्मा ,ग्वालियर। मध्यप्रदेश में अवैध खनन को लेकर सियासत लगातार जारी है। अवैध खनन व डीजल पेट्रोल के बढ़ते दामों को लेकर ग्वालियर पहुंचे प्रदेश के मंत्री ओपीएस की भदोरिया ने कांग्रेस को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है। मंत्री ओपीएस भदौरिया ने पूर्व मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह पर निशाना साधते हुए कहा,कि वे कांग्रेस सरकार के अपने अवैध खनन नहीं रोक पाए, लेकिन अब बेवजह मध्य प्रदेश सरकार पर अवैध खनन को लेकर आरोप लगा रहे हैं।

सरकार के प्रयासों से प्रदेश में नहीं हो रहा अवैध खनन…

मंत्री ओपीएस भदोरिया ने पूर्व मंत्री गोविंद सिंह को नसीहत देते हुए कहा ,कि” जो लोग शीशे के घरो में रहते है वह दूसरों पर पत्थर नहीं फेंका करते है”। मंत्री ओपीएस भदोरिया का दावा किया है, कि प्रदेश सरकार अवैध उत्खनन को रोकने के पूरे प्रयास कर रही है और मध्यप्रदेश में अवैध खनन नहीं हो रहा है। तो वही मुरैना वन विभाग के अफसर श्रद्धा पांढरे के ट्रांसफर को उन्होंने विभाग की रूटीन ट्रांसफर प्रक्रिया बताया है।

पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमत पर कांग्रेस को बताया जिम्मेदार…

वहीं बढ़ती पेट्रोल डीजल की कीमतों पर भी उन्होंने कांग्रेस की पूर्व सरकारों को ही जिम्मेदार ठहराया है इस पर उन्होंने कहा है कि कांग्रेस की गलत नीतियों के चलते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं प्रदेश की बीजेपी सरकार ने पिछले डेढ़ साल से पेट्रोल डीजल पर किसी भी तरह का टैक्स नहीं बढ़ाया है। मंत्री ओपीएस भदौरिया ने जल्द पेट्रोल डीजल के दामों पर सरकार के नियंत्रण का दावा किया है और उन्होंने भी पेट्रोल डीजल के दामों पर नियंत्रित करने की मांग भी उठाई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!