मंत्री सिलावट ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों की लगाई फटकार

भोपाल। भोपाल के कोलार इलाके में केरवा-कलियासोत डैम की नहरों का निरीक्षण करने निकले जलसंसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने विभाग के ईई को मौके पर ही फटकार लगा दी। वे नहर में पड़ी गंदगी पर उखड़ गए। ईई से बोले कि इंजीनियर मैं हूं या आप। आपको नहर में गंदगी क्यों नहीं दिखाई देती। मंत्री सिलावट विधायक रामेश्वर शर्मा के साथ नहरों का निरीक्षण करने निकले थे।

निरीक्षण के दौरान मंत्री सिलावट ने विभागीय अधिकारियों की क्लास लगा दी। दरअसल, जब वे कोलार इलाके में पहुंचे तो उन्हें नहर में गंदगी भरी हुई नजर आई। यह देख मौके पर ही कार्यपालन यंत्री नितिन कोहिकर को फटकार लगा दी। उन्होंने यह भी कहा कि जब नहर का पानी का पानी किसानों को नहीं मिलता है तो फिर नहर का क्या मतलब विधायक शर्मा ने किसानों को नहर से सिंचाई में हो रही परेशानी भी बताई थी। इसके बाद मंत्री सिलावट ने उनके साथ निरीक्षण किया। विधायक शर्मा ने नगरीय क्षेत्र में पाइप से पानी ले जाने के लिए पाइप लाइन बिछाने की मांग मंत्री सिलावट से की। जिस पर मंत्री ने तुरंत प्रस्ताव बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!