G-LDSFEPM48Y

सिंधिया को लेकर मंत्री सिलावट ने बोला हमला, कहा- राहुल गांधी भ्रम फैलाने का कर रहे प्रयास

इंदौर। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान पर भारतीय जनता पार्टी के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पलटवार के बाद अब सिंधिया के समर्थक मुखर होकर कांग्रेस और राहुल गांधी की आलोचना कर रहे हैं। बुधवार को सिंधिया के करीबी और मध्यप्रदेश में जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला।

सिलावट ने कहा कि जब हम उनके साथ थे,जब ज्योतिरादित्य सिंधिया की याद नहीं आई.. अब ऐसी क्या मजबूरी हो गई कि उनको याद कर रहे हैं,अब हमारा जीना मरना भारतीय जनता पार्टी के साथ। उन्होंने कहा कि ऐसा क्या कारण हो गया की उनकी याद आई,राहुल गांधी केवल भ्रम फैलाने का प्रयास कर रहे है।

सिंधिया प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा के संगठन और जनता को सौगाते देने का काम करेंगे। सिलावट ने कहा कि मैं एक बार एक बात साफ कर दूँ कि सिंधिया परिवार कभी भी पद के पीछे नहीं भागें। केवल जनता की सेवा की है। बता दे राहुल गांधी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया का जिक्र करते हुए कहा था कि बीजेपी में जाकर बैकबेंचर बन गए हैं, अगर वे कांग्रेस के साथ रहते तो सीएम बनते, लिखकर ले लीजिए वहां कभी सीएम नहीं बन पाएंगे।

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप    

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!