الرئيسيةप्रदेशइंदौरमंत्री सिलावट ने अपना काफिला रोककर बचाई युवती की जान

मंत्री सिलावट ने अपना काफिला रोककर बचाई युवती की जान

इंदौर। इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर को बाइक पर जा रहे दो बदमाशों ने एक युवती का मोबाइल लूट लिया। उसी समय मंत्री तुलसी सिलावट का काफिला वहां से गुजरा। सिलावट ने चौराहे पर भीड़ देखकर काफिला रुकवाया और दोनों बदमाशों को थाने पहुंचाया।

काफिले में चल रहे पुलिस वालों ने वीआईपी ड्यूटी बोल कर मदद करने से मना कर दिया था। लेकिन सिलावट खुद कार से उतरे और बोले मुझे पायलट गाड़ी की कोई जरूरत नहीं है। मैं बिना पायलट के भी चला जाऊंगा। पहले आरोपियों को थाने ले जाओ। इसके बाद विजय नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों आकाश (22) पिता सुरेंद्र गंगराडे निवासी नरवल चौराहा और विजय (20) पिता मिश्रीलाल निवासी खंडवा को थाने ले गए।

विजयनगर पुलिस के अनुसार घटना दोपहर 1 व 2 बजे के बीच की है। जब फरियादी महिला व उनकी भांजी निपानिया स्थित निजी स्कूल से बिजली नगर कनाडिया के लिए जा रही थी। युवती इंदौर घूमने आई थी और मौसी के साथ दोपहिया पर विजय नगर इलाके से जा रही थी। इस दौरान वह मोबाइल पर बात कर रही थी। तभी पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आए। एक ने मोबाइल पर झपट्टा मारा, तो युवती ने उसका हाथ पकड़कर खींच लिया। इससे बदमाशों की बाइक असंतुलित हुई और बदमाश नीचे गिर गए। फिर युवती जोर से चिल्लाते हुए बदमाशों पर टूट पड़ी।

उसने बदमाशों को चांटे मारे। बदमाश उसे धक्का देकर भाग रहे थे, तभी मंत्री सिलावट का काफिला आ गया। मंत्री ने संघर्ष देख अपने गार्ड और पायलट को वहां भेजा। उन्होंने युवती से पूछा तब पता चला कि ये लुटेरे हैं। फिर सबने मिलकर दोनों को पकड़ा। गार्ड ने पुलिस को फोन लगाकर बुला लिया। पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पता चला है कि बदमाशों ने इलाकों में कई जगह लूट की वारदातें की है।

RELATED ARTICLES

ترك الرد

من فضلك ادخل تعليقك
من فضلك ادخل اسمك هنا

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!