जबलपुर। ऊर्जामंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बरगी बांध स्थित जल विद्युत प्लांट का निरीक्षण किया है। ईस्ट डिस्कॉम के कॉल सेंटर का भी मंत्री ने निरीक्षण किया है। इस दौरान कर्मचारियों की वेतन विसगतियों की जानकारी मिलने के बाद जांच के निर्देश दिए हैं।
निरीक्षण दौरे को लेकर मीडिया से चर्चा करते हुए मंत्री तोमर ने कहा कि अभी ऊर्जा विभाग के हर क्षेत्र की समीक्षा कर रहा हूं। लगातार विद्युत उत्पादन इकाइयों को देख रहा हूं। वहीं शिकायत मिलने पर तुरंत जांच के निर्देश दे रहा हूं।
इस दौरान मंत्री ने महंगी बिजली बिल को लेकर भी बयान दिया है। मंत्री तोमर ने कहा कि बिजली महंगी होगी या नहीं इसपर CM शिवराज से चर्चा के बाद ही बयान दूंगा। आगे कहा कि सौभाग्य योजना के घोटाले की पूरी जानकारी लूंगा। समीक्षा में बिजली कंपनियों के घाटे से उबारने के प्रयास होंगे।
कमलनाथ पर हमला बोलते हुए मंत्री तोमर ने कहा कि 15 महीनों में कमलनाथ सरकार क्यों नहीं घाटे को कम कर पाई। आगे कहा कि सरकार कोई भी जन हितैषी योजना को बंद नहीं करेगी। गृह ज्योति योजना को बंद करने की सरकार की कोई मंशा नहीं है। प्रदेश में सबसे महंगी बिजली देने के सवाल पर कहा कि विभाग की समीक्षा कर लूं फिर इस मुद्दे पर बात करूंगा।