इंदौर। रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी में मंत्री तुलसीराम सिलावट की पत्नी के ड्राइवर गोविंद राजपूत को विजयनगर थाना में पदस्थ सिपाही प्रवीण सिंह ने पकड़ लिया है। एसपी (पूर्वी) आशुतोष बागरी के मुताबिक गोविंद ने हिरासत में पूछताछ के दौरान डा. पूर्णिमा गाडरिया के ड्राइवर पुनीत अग्रवाल को ही मुख्य आरोपित बताया और कहा कुछ समय पूर्व एंटी रेपिड टेस्ट में उसकी पाजिटिव रिपोर्ट मिली थी। इससे वह घबरा गया और पुनीत से संपर्क कर सात-सात हजार रुपये में दो इंजेक्शन खरीद लिए। कुछ दिन बाद आरटीपीसीआर टेस्ट करवाया तो रिपोर्ट निगेटिव आ गई। उसने पुनीत से संपर्क किया और दोनों इंजेक्शन वापस भी लौटा दिए।
एसपी के मुताबिक पूरी बातचीत की रिकार्डिंग भी मिली है। पुनीत ने बंटी नामक युवक से इंजेक्शन लेना बताया है। एसपी के मुताबिक पुनीत ने गुमराह और केस को पेचीदा करने के उद्देश्य से गोविंद का नाम बताया था। पुलिस अब बंटी की तलाश कर रही है।रगोन की बलकवाड़ा थाना पुलिस ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।