भोपाल| मध्य प्रदेश सरकार अब साइकिल पर सवार है. कोरोना से बचाव के लिए जनता को जागरुक करने उसका ये नया स्टंट है. भोपाल में मंत्री कलेक्टर, एसपी और कमिश्नर साइकिल पर सवार होकर जनता को जागरुक करने निकले.विश्वास सारंग ने कहा जागरूकता बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिए हम जागरूकता अभियान चला रहे हैं. कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कहा अब हम अनलॉक हो रहे हैं. ऐसे में अनुशासित रहना और भी ज़रूरी हो गया है, जन जागरूकता अभियान जारी रहेगा.एसपी साउथ साईं कृष्णा ने कहा अब पुलिस पर दोहरी ज़िम्मेदारी है
क्राइम के साथ हमें कोविड गाइडलाइंस का भी पालन कराना है.विश्वास सारंग ने बताया कि आम लोगों के साथ होम आइसोलेशन मरीज के घर पहुँच रहे हैं. उन्हें भी जागरूक किया जा रहा है कि वह जब तक ठीक नहीं हो जाते अपने घर में आइसोलेशन में रहें क्योंकि उनकी लापरवाही की वजह से संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है. लोगों के घर जाकर विश्वास सारंग और प्रशासन के अधिकारी उनका हाल-चाल भी जान रहे हैं
इस दौरान उन्होंने लोगों से यह भी पूछा कि क्या उनके पास कन्ट्रोल एंड कमांड सेंटर से फोन आ रहा है? क्या उन्हें मेडिकल किट उपलब्ध करवाई जा रही है? साथ ही होम आइसोलेशन वाले मरीजों से अपील की कि जब तक रिपोर्ट नेगेटिव न आ जाए तब तक घरों से न निकलें और प्रोटोकॉल का पालन करें.कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कहा जागरूकता अभियान जारी रहेगा. मंत्री सारंग ने कहा कि यदि 1 जून से भोपाल को अनलॉक करना है तो हमे तेजी से तैयारी करनी होगी. लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी ली जा रही है और उनसे अनुरोध कर रहें है कि जब तक कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव न आ जाए वें लोग अपने घरों से बाहर न निकले।