भोपाल | मध्यप्रदेश प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है। हर दिन पॉजिटिविटी रेट में कमी आ रही है। इसे देखते हुए लगी हुई पाबंदी हटाने पर अब विचार किया जा रहा है। कोरोना कर्फ्यू को लेकर मंत्री सारंग ने बयान दिया है।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा हर ज़िले की स्थिति का आंकलन करके निर्णय लिया जाएगा। क्राइसिस मैनेजमेंट समूह तय करेगा की कौन से जिले में कैसी स्थिति है। उसके बाद ही निर्णय लिया जाएगा। बताया कि भोपाल में पॉजिटिविटी रेट 35 प्रतिशत पहुंचा था। मगर लगातार प्रयासों से पॉजिटिविटी रेट कम हुआ है।
तीसरी लहर की आशंका पर मंत्री सारंग ने कहा कि बच्चों के लिए ICU बढ़ाएं जाएंगे। अस्पतालों में बच्चों के ICU बढ़ाया जा रहे है। चाहे वो निजी अस्पताल हो या फिर सरकारी, राज्य सरकार हर वर्ग के लिए काम कर रही है। वकीलों के चिकित्सा व्यवस्था के लिए 5 करोड़ कि राशि दी जाएगी। आगे कहा कि नक़ली इंजेक्शन बनाने वालों पर कार्रवाई लगातार कि जा रही है।