भोपाल। मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल गठन के करीब 8 माह का अरसा बीत गया है, लेकिन मंत्रियों को अभी तक जिलों का प्रभार नहीं दिया गया है। स्वतंत्रता दिवस परेड की सलामी और प्रदेश में होने वाले कार्यक्रमों के तवाबलों की जिम्मेदारी जिलों का प्रभार देखने वाले मंत्री ही संभालेंगे। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि 15 अगस्त तक मंत्रियों को जिलों का प्रभार दे दिया जाएगा।
हालांकि, भाजपा सरकार बनने के बाद भी विभागों के बंटवारे के लिए मंत्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ा। अब मंत्रियों का प्रभार वाले जिलों के बंटवारे में भी लंबा वक्त बीत चुका है।
स्वतंत्रता दिवस परेड की सलामी और अन्य कार्यक्रमों के तवाबलों की जिम्मेदारी जिलों के प्रभार वाले मंत्री संभालेंगे।
विभागों का बंटवारा:
मंत्रियों के विभागों के बंटवारे में 5 दिन का समय लग गया, लेकिन जिलों की जिम्मेदारी अभी तक नहीं सौंपी जा सकी है।
इसको फाइनल करने के लिए दिल्ली नेतृत्व से भी सहमति ली गई है।
मंत्रियों को जिलों का प्रभार दिए जाने का इंतजार 8 माह से हो रहा है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रभारी मंत्रियों की सूची को अंतिम रूप दे दिया है। मंत्रियों को जल्द ही उनके जिलों का प्रभार सौंपा जाएगा, ताकि स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां सुचारू रूप से चल सकें।