23.1 C
Bhopal
Tuesday, November 19, 2024

मंत्री के समर्थक ने SI के पैर पर चढाई गाड़ी, टीआई से करने लगा बहस

Must read

भिंड । मध्यप्रदेश के भिंड जिले में मंत्री के समर्थक ने ड्यूटी पर तैनात एक एएसआई के पैर पर गाड़ी चढ़ा दी है। एएसआई ने इस पर अपनी नाराजगी जाहिर की तो मंत्री का समर्थक अपना रौब दिखाने लगा। मंत्री के समर्थक की देहात थाने के टीआई से बहसबाजी तक हो गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

दरअसल, रविवार को केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल समेत मध्यप्रदेश  के सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया भिंड में अटेर रोड पर आयोजित लोधी लोधा समाज के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। यहां पर मंत्रियों के काफिले के साथ उनके समर्थक भी चल रहे थे। संगम पैलेस में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। सुरक्षा व्यवस्था में यहां पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी तैनात थे। मंत्री का काफिला संगम पैलेस में प्रवेश कर गया।

काफिले में उनके समर्थकों की गाड़ी भी चल रही थी। तभी काफिले में शामिल एक गाड़ी पैलेस के अंदर प्रवेश कर रही थी। ड्यूटी पर तैनात एएसआई ब्रजेंद्र सिंह ने आगे आ रही स्कॉर्पियो गाड़ी को रोकने का प्रयास किया, लेकिन गाड़ी चालक ने गाड़ी रोकने की बजाए आगे बढ़ा दी। गाड़ी का एक पहिया एएसआई के पैर से होकर गुजर गया। जिससे एसआई दर्द से तिलमिला उठे।

एएसआई ने तुरंत इस पर अपनी नाराजगी दिखाई तो स्कॉर्पियो से उतरकर मंत्री का समर्थक अपना रौब झाड़ने लगा। यह नजारा देखकर देहात थाने के टीआई रामबाबू यादव वहां पहुंचे और उन्होंने मंत्री के समर्थक से उसकी गलती बताई। वहीं, मंत्री समर्थक युवक गलती मानने की वजह टीआई से ही बहसबाजी करने लगा। हालांकि जब मीडियाकर्मी वहां पहुंचे तो मामला शांत हो गया।

 

फाइल फोटो

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!