भोपाल। मध्यप्रदेश में अवैध शराब बिक्री और सरकारी योजनाओं में घूसखोरी पर राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने आबकारी ठेकेदारों को चेतावनी दी है कि यदि अवैध कारोबार जारी रहा, तो उनकी दुकानें बंद करा दी जाएंगी। इस संबंध में उन्होंने कलेक्टर को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
मंत्री की सख्त चेतावनी
बरेली पीजी कॉलेज में आयोजित एक समारोह में मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कहा, अवैध कारोबार और नियम विरुद्ध चल रही दुकानें बंद करें, अन्यथा सरकार उन्हें बंद करा देगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि एक-दो दिनों में जनता को परिणाम, देखने को मिलेंगे।
कलेक्टर को कार्रवाई के आदेश
मंत्री पटेल ने रायसेन कलेक्टर अरुण विश्वकर्मा को निर्देश दिया कि अवैध शराब कारोबार में लिप्त ठेकेदारों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करें। उन्होंने कहा, मेरा हर आदेश सरकार का आदेश है, इसका पालन अनिवार्य है।
समारोह में मंत्री का संबोधन
अपने संबोधन में मंत्री पटेल ने कहा, मैं सरकार का एक घटक हूं और जनता के आशीर्वाद से काम कर रहा हूं। जो ठान लेता हूं, उससे पीछे नहीं हटता।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
मंत्री के कड़े रुख और चेतावनी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोगों ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ उनके रुख की सराहना करते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की है।