मंत्रालय ने नौकरी लगवाने के नाम पर ग्रामीण से साढे़ नौ लाख ठगे

ग्वालियर। छह दिन पहले अपने बच्चों की हत्या कर खुद को फांसी पर लटकाने वाले जितेंद्र बाल्मीकि के खिलाफ महाराजपुरा थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया है ।उस पर 4 साल के बेटे कुलदीप को फांसी पर लटका कर मारने और डेढ़ साल की बेटी जाह्नवी को गला घोंट कर मारने का आरोप है। महिला और जितेंद्र की पत्नी निर्जला देवी की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है ।इसलिए उसकी बिसरा रिपोर्ट जांच के लिए भेजी जा रही है।

 

 

दरअसल आर्थिक संकट और पारिवारिक क्लेश के चलते जितेंद्र बाल्मीकि ने छह दिन पहले महाराजपुरा गांव में अपने पूरे परिवार को खत्म कर खुद भी फांसी लगा ली थी। इसमें पति पत्नी सहित दोनों बच्चों की मौत हो गई थी। जितेंद्र और उसके बेटे की लाश फांसी पर लटकी हुई मिली थीं। जबकि पत्नी और उसकी डेढ़ साल की बेटी जमीन पर पड़ी हुई मिली थी। समझा जाता है कि बच्ची की गला घोंटने के बाद जितेंद्र ने कुलदीप को फांसी पर लटका कर मार दिया था। लेकिन पत्नी की मौत कैसे हुई है इस बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है।

 

 

फिलहाल पुलिस ने मृतक जितेंद्र के खिलाफ कुलदीप और बेटी जान्हवी की हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। मृतक जितेंद्र एक निजी स्कूल में सफाई कर्मी के रूप में पदस्थ था ।उसे प्रतिमाह 8000 रुपए मिलते थे और वह किराए के मकान में रहता था। इसलिए आर्थिक संकट से जूझने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!