Saturday, April 19, 2025

नाबालिग ने दबाया ब्रेक की जगह एक्सीलेटर, व्यवसायी की हो गई मौत

इंदौर। नाबालिग वाहन चालक ने बाइक सवार व्यवसायी की जान ले ली। आरोपी ने ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबा दिया था। लोडिंग वाहन रफ्तार से उछला और बेटे की बाइक पर बैठे व्यवसायी को गिरा दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हादसे में एक दंपती बाल-बाल बच गए।

एमआईजी टीआई सीबी सिंह के मुताबिक, घटना पाटनीपुरा चौराहा पर हरीश किराना स्टोर के सामने की है। बजरंग नगर निवासी बंशीलाल साहू सुबह करीब दस बजे अपने पिता लक्ष्मीनारायण साहू को लेकर दुकान पर जा रहे थे। साहू की मालवा मिल चौराहा पर मसाला की दुकान है।

रेड सिग्नल होने के कारण साहू बाइक लेकर चौराहा पर खड़े हुए थे। अचानक भमोरी की ओर से लोडिंग वाहन (एमपी 09 एलक्यू 8036) आया और साहू की बाइक को टक्कर मार दी। बंशीलाल और उनके पिता लक्ष्मीनारायण बाइक से नीचे गिर गए। 70 वर्षीय लक्ष्मीनारायण के सिर और हाथ पैर में चोट लगी। एक हाथ में दो फ्रेक्चर हो गए। बंशीलाल राहगीरों की सहायता से पिता को निजी अस्पताल ले गए, लेकिन आधे घंटे बाद उनकी मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शी किराना व्यवसायी मुकेश के मुताबिक, लोडिंग वाहन रफ्तार में था। टक्कर मारने के बाद दुकान में घुस गया। सिग्नल पर खड़े बाइक सवार दंपती को भी टक्कर लगी लेकिन वो दूर गिरने से बच गए। टीआइ सीबीसिंह के मुताबिक गाड़ी नेहरूनगर निवासी नाबालिग चला रहा था। पुलिस ने लोडिंग वाहन जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!